फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के मोहल्ला पथवारी में एक मकान के दीवार को काट अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर रखे पीतल के बर्तन एवं अन्य सामान चुरा कर ले गए । पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के मोहल्ला पथवारी निवासी करन सिंह पुत्र हरविलास के मकान की दीवाल को तोड़कर बृहस्पतिवार रात अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर लिया तथा उसमें रखे पीतल के बर्तन एवं अन्य सामान चुराकर चंपत हो गए।

शुक्रवार सुबह गृहस्वामी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी सूचना तत्काल फतेहाबाद पुलिस को दी। जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी की मदद से अज्ञात चोरों को तलाशने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version