मेरठ। ग्रामीण पत्रकारों की सशक्त आवाज को नई ऊर्जा मिली जब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेरठ इकाई ने गुरुवार को माल रोड स्थित आईआईएमटी कॉलेज में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का मूल आधार बताते हुए सरकार के पूर्ण सहयोग का ऐलान किया। इस समारोह में 21 नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, जबकि सैकड़ों पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने ग्रामीण पत्रकारिता की बढ़ती ताकत को रेखांकित किया।

भव्य आयोजन: मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण

कार्यक्रम की शुरुआत धूमधाम से हुई, जहां मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश चौहान, प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ. नरेश सिंह, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा और पुनीत शर्मा शामिल रहे।

जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री दीपक वर्मा के संचालन में चले इस समारोह में अतिथियों ने 21 पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। यह आयोजन न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीण पत्रकारों के बीच एकजुटता का संदेश भी दिया।

डॉ. तोमर का जोरदार संदेश: ‘पत्रकारों के लिए सरकार का हर स्तर पर सहयोग’

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के उद्बोधन। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं। सरकार पत्रकारों के पक्ष में हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करेगी।” डॉ. तोमर ने ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका को सराहते हुए कहा कि ये पत्रकार समाज की सच्ची आवाज बनकर उभर रहे हैं, और राज्य सरकार उनका हर संभव समर्थन करेगी।

उनके इस बयान ने मंच पर मौजूद सभी को तालियों की गड़गड़ाहट से नवाजा, जो संगठन के लिए एक बड़ा उत्साहवर्धक संदेश साबित हुआ।

समाज से सत्य की अपेक्षा: विनीत अग्रवाल और अमित अग्रवाल के विचार

बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने पत्रकारिता की नैतिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, “समाज पत्रकारों से सत्य और निष्पक्षता की उम्मीद रखता है। पत्रकार समाज की आवाज़ हैं और उनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।” उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।

वहीं, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने डिजिटल युग में पत्रकारिता के बदलाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “संचार क्रांति के इस दौर में पत्रकारिता तेजी से बदल रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले पत्रकार अब शहरों और मुख्यधारा की पत्रकारिता में अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं।” उनके शब्दों ने युवा पत्रकारों को नई प्रेरणा प्रदान की।

संगठन विस्तार और पत्रकारिता की मर्यादा पर चर्चा

प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ. नरेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश उपाध्याय ने संगठन के विस्तार और सक्रियता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ग्रामीण स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता देगा।

मुख्य विधिक सलाहकार नरेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश ने पत्रकारिता की मर्यादा और जिम्मेदारी पर बल दिया। वरिष्ठ समाजसेवी पिंकी चिनयोटी, राकेश विज, पुनीत शर्मा, निर्देश वशिष्ठ आदि ने भी अपने विचार साझा किए, जो समारोह को और समृद्ध बनाया।

सम्मान समारोह: सैकड़ों पत्रकारों का उज्ज्वल योगदान सम्मानित

कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह पर हुआ, जहां जिले के सैकड़ों पत्रकारों को उनके अथक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। इसमें दीपक वर्मा, राजन सोनकर, सुधीर चौहान, सागर राज, राजू शर्मा, शाहिद खान, नकुल चतुर्वेदी, संगीता श्रीवास्तव, अनिल यादव, अभिलाष भारती, हरीश कुमार, परविंदर जैन, अर्जुन देशवाल, पंकज शर्मा, रवि वर्मा, शैलेंद्र सिंह, रमेश सोनी, सतीश राजपूत, विजय वर्मा, अतुल महेश्वरी, सचिन त्यागी, अशोक गोस्वामी, ललित गोस्वामी, ज्ञान प्रकाश, जिया चौधरी, अंकुर शर्मा, अनमोल गुप्ता, रामकुमार चौहान, उस्मान अली, मनोज खंगवाल, नीरू खान, अजय कुमार, मंजू सिंह, लविषा सिंह, संजीव स्वामी, अरविंद गोयल, राजेश शर्मा, पारस गुप्ता, शकील सैफी, मुमताज आलम, शकील अमजद खान, जोगेंद्र कुमार रावत, बॉबी कुमार, रोहित दिलावर, रविंद्र कुमार, मोनू कुमार, कुलभूषण, मनीष पाराशर, साजिद सिकंदर, राहुल चौहान, इंद्रपाल पांचाल, रामकिशन, धर्मेंद्र कुमार, विशाल सिंघल, वीरपाल भारती, हिमांशु, अनिल कौशिक, प्रमोद उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, पीयूष सहित कई अन्य शामिल रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version