एटा। थाना अवागढ़ पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर एक बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिखाया। शादी में गए परिवार के घर में घुसे चोर ने लाइसेंसी पिस्टल, सोने-चांदी के भारी मात्रा में आभूषण और नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद करते हुए कुख्यात चोर गोविन्द उर्फ गोविन्दा गिरी को धर-दबोचा।

शादी में गए थे घर वाले, चोर ने खिड़की तोड़कर की लाखों की चोरी

घटना 25 नवंबर 2025 की शाम की है। मौहल्ला खिड़की निवासी कपिल सिंह पुत्र स्व. बृजपाल सिंह अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में गए थे। रात करीब 9 बजे जब वे लौटे तो देखा कि मकान के पीछे वाले दरवाजे की खिड़िड़की का शीशा तोड़कर चोर अंदर घुस आए थे।

चोरों ने कपिल की माँ की अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और उनके भाई के कमरे से एक लाइसेंसी 32 बोर पिस्टल, दो मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस तथा नकदी चुरा ली। शिकायत पर थाना अवागढ़ में मु.अ.सं. 288/25 धारा 331(4)/305 BNS दर्ज किया गया।

SSP एटा के सख्त निर्देश, 24 घंटे में खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जलेसर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।

मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला रायान निवासी गोविन्द उर्फ गोविन्दा गिरी (25 वर्ष) पुत्र संतोष गिरी को चोरी के पूरे माल सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS भी बढ़ाई गई।

शत-प्रतिशत बरामदगी: पिस्टल से लेकर पायल तक सब वापस

पुलिस ने अभियुक्त से निम्न सामान बरामद किया:

  • 1 लाइसेंसी पिस्टल (32 बोर)
  • 2 मैगजीन व 7 जिंदा कारतूस
  • 2 मंगलसूत्र (सोने के)
  • 1 जोड़ी कान की बाली, 6 लेडीज अंगूठी, 1 जेंट्स अंगूठी
  • 2 गले के लॉकेट (सोने के)
  • 2 जोड़ी पायल व 3 जोड़ी बिछिया (चांदी की)
  • 390 रुपये नकद

13 मुकदमों का वॉन्टेड अपराधी आखिरकार जाल में

गिरफ्तार गोविन्दा कोई नया चोर नहीं है। उसके खिलाफ अवागढ़ थाने में पहले से ही 13 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें:

  • 8 बार घरों में चोरी एवं चोरी के माल रखने के
  • 2 बार आर्म्स एक्ट
  • 2 बार हत्या के प्रयास (धारा 307)
  • 1 बार गैंगस्टर एक्ट

खुलासा करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक अखिलेश दीक्षित
  • वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार
  • हेड कांस्टेबल रामतेज
  • हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार
  • कांस्टेबल मनोज कुमार

SSP एटा ने पूरी टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version