कागारौल/आगरा। प्राथमिक विद्यालय धनौली में ग्राम प्रधान श्रीमती उमा कुमारी एवं विद्यालय प्रबंध समिति की उपस्थिति में अभिभावक शिक्षक बैठक का वृहद आयोजन किया गया। अभिभावकों को बच्चों द्वारा बनाए गए आमंत्रण पत्र से बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया गया एवं उनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई।
बैठक में अभिभावकों एवं बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु एवं घर में बच्चों के पढ़ने हेतु रीडिंग कॉर्नर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अभिभावकों को दीक्षा एप रीड एलोंग एप की जानकारी दी गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा एक नई पहल करते हुए प्रत्येक माह 100%उपस्थित होने वाले लगभग 200 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिससे अन्य छात्र एवं अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित हों बैठक में लगभग 400 से 500 अभिभावक उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

