कागारौल/आगरा। प्राथमिक विद्यालय धनौली में ग्राम प्रधान श्रीमती उमा कुमारी एवं विद्यालय प्रबंध समिति की उपस्थिति में अभिभावक शिक्षक बैठक का वृहद आयोजन किया गया। अभिभावकों को बच्चों द्वारा बनाए गए आमंत्रण पत्र से बैठक में आने के लिए आमंत्रित किया गया एवं उनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई।

बैठक में अभिभावकों एवं बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु एवं घर में बच्चों के पढ़ने हेतु रीडिंग कॉर्नर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अभिभावकों को दीक्षा एप रीड एलोंग एप की जानकारी दी गई।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा एक नई पहल करते हुए प्रत्येक माह 100%उपस्थित होने वाले लगभग 200 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिससे अन्य छात्र एवं अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित हों बैठक में लगभग 400 से 500 अभिभावक उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version