फतेहाबाद/आगरा: बृहस्पतिवार दोपहर डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने थाना फतेहाबाद थाना फतेहाबाद पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की निर्माणाधीन बिल्डिंग में गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, थाने में मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

डीसीपी अभिषेक अग्रवाल दोपहर करीब 2:00 बजे थाना फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय सुपरवाइजर एवं थाना प्रभारी को गुणवत्ता तथा समयबद्धता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, डीसीपी ने थाने पर मौजूद कई फरियादियों से भी बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित हलका इंचार्ज को उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त, डीसीपी ने थाना फतेहाबाद में खड़े कंडम वाहनों के निस्तारण के लिए भी थाना प्रभारी तरुण धीमान को निर्देश दिए। इस पूरे निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर तरुण धीमान समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट  सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version