फतेहाबाद/आगरा: बृहस्पतिवार दोपहर डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने थाना फतेहाबाद थाना फतेहाबाद पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की निर्माणाधीन बिल्डिंग में गुणवत्तापूर्ण काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, थाने में मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
डीसीपी अभिषेक अग्रवाल दोपहर करीब 2:00 बजे थाना फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय सुपरवाइजर एवं थाना प्रभारी को गुणवत्ता तथा समयबद्धता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, डीसीपी ने थाने पर मौजूद कई फरियादियों से भी बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित हलका इंचार्ज को उनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, डीसीपी ने थाना फतेहाबाद में खड़े कंडम वाहनों के निस्तारण के लिए भी थाना प्रभारी तरुण धीमान को निर्देश दिए। इस पूरे निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर तरुण धीमान समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता

