फतेहाबाद/आगरा: आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थित सरदार कोल्ड के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी। इससे विद्युत खम्मा टूट गया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई विद्युत खम्मा टूटने से आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
क्षतिग्रस्त विद्युत पोल फतेहाबाद फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप की ओर झुका हुआ है, जिससे उसके गिरने और किसी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी राहुल ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर आए थे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और जल्द ठीक करने का आश्वासन देकर चले गए। हालांकि, अभी तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है।
लोगों ने बताया, आगरा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। लोगों ने विद्युत विभाग अधिकारियों से मांगती है विद्युत खम्मा को शीघ्र ठीक करा कर विद्युत सप्लाई प्रारंभ कराई जाए

