फतेहाबाद/आगरा: आगरा फतेहाबाद मार्ग स्थित सरदार कोल्ड के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी। इससे विद्युत खम्मा टूट गया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई विद्युत खम्मा टूटने से आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

क्षतिग्रस्त विद्युत पोल फतेहाबाद फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप की ओर झुका हुआ है, जिससे उसके गिरने और किसी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

पेट्रोल पंप के कर्मचारी राहुल ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर आए थे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और जल्द ठीक करने का आश्वासन देकर चले गए। हालांकि, अभी तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है।

लोगों ने बताया, आगरा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। लोगों ने विद्युत विभाग अधिकारियों से मांगती है विद्युत खम्मा को शीघ्र ठीक करा कर विद्युत सप्लाई प्रारंभ कराई जाए

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version