
छतरपुर। पूरी दुनिया की आस्था का केंद्र बन चुके बागेश्वर धाम में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां आने वाले लोगों की बालाजी मनोकामना पूर्ण करते हैं। लाखों लोगों की सुरक्षा की चिंता करते हुए भारतीय स्टेट बैंक की गढ़ा बागेश्वर धाम शाखा ने सोशल बैंकिंग के तहत बागेश्वर धाम जन सेवा समिति को एक फायर ब्रिगेड सौंपी है। आगजनी जैसी गंभीर घटना से तुरंत निपटने के लिए यह फायर ब्रिगेड सक्षम होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह चौहान ने बागेश्वर महाराज को फायर ब्रिगेड की चाबी सौंपी।
बागेश्वर धाम शाखा के शाखा प्रबंधक संजय भाटिया ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश कुमार सिंह चौहान, मुख्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास एवं रोहित मालवीय की उपस्थिति में बागेश्वर महाराज को फायर ब्रिगेड की चाबी सौंपी गई। वहीं फायर ब्रिगेड मशीन बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के हवाले कर दी गई। उल्लेखनीय है कि देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके बागेश्वर धाम में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोग ढाबों, होटलों में भी रुकते हैं। अक्सर लापरवाही के कारण कार्य के दौरान होटल, ढावों में आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं जिससे धन-जन की हानि होती है। आग पर त्वरित काबू पाने के उद्देश्य से स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा ने एक अच्छा कार्य किया है। फायर बिग्रेड होने से समय रहते आग पर काबू पाया जा सकेगा। बागेश्वर धाम की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो छतरपुर, राजनगर या फिर खजुराहो से ही फायर ब्रिगेड आ सकेगी लेकिन धाम के पास फायर ब्रिगेड होने से ऐसी घटनाओं में तुरंत विराम लग सकेगा।