मथुरा। दीनदयाल नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु नगरी गणित–विज्ञान बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा–वृंदावन नगर निगम के अपर आयुक्त सौरव सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिकरवार ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विद्यालय के व्यवस्थापक सुनील अग्रवाल ने अतिथियों को पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।बाल मेले में बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन एवं अनुभव के माध्यम से सीखने का सशक्त मंच प्रदान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा गणित एवं विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल, चार्ट एवं प्रयोग प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। खेल–खेल में शिक्षा को रोचक बनाने के उद्देश्य से शिशु वाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें कार्यशाला, रंगमंच, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, चिड़ियाघर आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।बच्चों द्वारा प्रस्तुत राम दरबार, गिरिराज झांकी, संघ शताब्दी सहित विभिन्न झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, सत्यम शिवम सुंदरम, देशगान तथा भक्तिमय गीत–संगीत की प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया। वहीं मलखंभ, योग, आसन, जूडो–कराटे जैसे साहसिक प्रदर्शनों पर दर्शक तालियां बजाने को विवश हो गए।मेले में शिक्षा, संस्कार, अनुशासन और वैज्ञानिक सोच का अद्भुत संगम देखने को मिला। बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न खान–पान की स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त सौरव सिंह ने कहा कि नन्हे–मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम और शैक्षिक व्यवस्थाएं सराहनीय एवं प्रेरणादायक हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए गए प्रयास निश्चित ही सफल होंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन समय–समय पर होते रहना चाहिए। विद्यालय के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खंडेलवाल ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में कोषाध्यक्ष मीणा लाल अग्रवाल, अनुराग बंसल, डॉ. प्रकाश चंद सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन फूलचंद शर्मा ने किया।इस अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों की प्रबंध समितियों के सदस्य, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version