आगरा: आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के कलवारी इलाके में मंगलवार रात एक हृदयविदारक घटना हुई। 25 वर्षीय युवा मूर्ति कारीगर तरुण शर्मा ने अपने ही कारखाने में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को अनहोनी का शक हुआ, जो सच निकला।
तरुण शर्मा कलवारी क्षेत्र के निवासी थे और घर के पास बने कारखाने में मूर्तियां बनाने का काम करते थे। मंगलवार रात काम खत्म करने के बाद वह घर नहीं पहुंचे। सुबह देर तक कोई खबर न मिलने पर उनका भाई राहुल उन्हें ढूंढते हुए कारखाने गया। वहां का नजारा देखकर वह सदमे में आ गया—तरुण का शव फंदे पर लटका हुआ था।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर जुट गए। सूचना पर थाना जगदीशपुरा की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों ने भी किसी रंजिश, विवाद या तनाव की बात से इनकार किया है। पुलिस अब मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स और हाल की गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता लग सके।
तरुण के परिवार में माता-पिता, छोटी बहन, बड़ा भाई, भाभी और दो भतीजे हैं। उनकी अचानक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

