आगरा: घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ‘हेल्प आगरा’ संस्था ने सराहनीय कदम उठाया है। संस्था ने अपनी एक एम्बुलेंस को एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर चौकी के पास नरेंद्र फिलिंग स्टेशन पर 24 घंटे तैनात कर दिया है। किसी भी हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को समय पर इलाज मुहैया कराएगी।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। एम्बुलेंस (नंबर UP80 HT) में मोबाइल सुविधा भी है। हादसे की सूचना पर तुरंत कार्रवाई के लिए नंबर: 9548105672। इसके अलावा हेल्प आगरा की 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा इन नंबरों पर उपलब्ध: 9319111000, 9319002102 और 0562-4304102।
महासचिव गौतम सेठ ने कहा कि इस पहल की जानकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण और कुबेरपुर पुलिस चौकी को पत्र से दे दी गई है। कुबेरपुर पुलिस ने इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि रात में दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में पहले काफी दिक्कत होती थी, अब यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
हेल्प आगरा लंबे समय से आगरा नगर निगम सीमा में दुर्घटना पीड़ितों और मृतकों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दे रही है, जिससे हजारों लोगों की जान बच चुकी है।
यह पहल कोहरे के मौसम में एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत है। ड्राइवरों से अपील है कि कोहरे में धीमी गति से चलें और सतर्क रहें।

