आगरा/वृंदावन/मथुरा: पाश्चात्य नववर्ष 2026 के अवसर पर बृज क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रबंधन ने बड़ी अपील की है। श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो, तो 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन आने से परहेज करें।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि नववर्ष पर दर्शनार्थियों की संख्या बेहिसाब बढ़ जाती है, जिससे मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भारी दबाव पड़ता है। सुरक्षा, सुचारु दर्शन और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए यह अपील जारी की गई है। न केवल बांके बिहारी मंदिर, बल्कि गोवर्धन, दाऊजी, श्री लाड़ली जी मंदिर (बरसाना), नंदगांव और श्रीकृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों पर भी इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मथुरा प्रशासन भी इस स्थिति को बड़ी चुनौती मान रहा है। अपील के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। आगामी सप्ताह मथुरा जिले के लिए बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
आगरा में ताजमहल पर पर्यटकों का रेला:
पर्यटन नगरी आगरा में भी नववर्ष के चलते सैलानियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। पिछले 2-3 दिनों से ताजमहल पर देश-विदेश के पर्यटक उमड़ रहे हैं। पार्किंग स्थल छोटे पड़ने लगे हैं और सीआईएसएफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
नववर्ष पर बृज और आगरा में श्रद्धा-पर्यटन का यह संगम प्रशासन व सुरक्षा बलों के लिए परीक्षा की घड़ी है। श्रद्धालुओं-पर्यटकों से अपील है कि संयम रखें, अनुशासन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि व्यवस्थाएं सुचारु रहें।

