आगरा। शहर में मंगलवार दोपहर फतेहाबाद रोड पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। कोचिंग के लिए घर से निकली हाईस्कूल की 18 वर्षीय छात्रा ज्योति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना थाना एकता क्षेत्र के अंतर्गत फतेहाबाद रोड की है। महुआ खेड़ा निवासी ज्योति हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी और रोजाना की तरह मंगलवार को भी ताजगंज स्थित कोचिंग सेंटर के लिए साइकिल से निकली थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ज्योति की साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक के नीचे आ गई। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार की बड़ी संतान होने के कारण ज्योति घर की ज़िम्मेदारियों में भी माता-पिता का सहारा बनी रहती थी। उसके पिता बांकेबिहारी एक होटल में नौकरी करते हैं। तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी ज्योति घर का भविष्य मानी जाती थी, जिसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

