आगरा। आगरा के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि कमिश्नरेट के थानों और शाखाओं का आधुनिकीकरण पुलिस-जनता के बीच विश्वास, पारदर्शिता और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जिससे कानून-व्यवस्था का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावशील एवं परिणामदायी हो सकेगा।
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मंगलवार को नवीनीकृत थाना साइबर क्राइम, पुलिस लाइंस स्थित परिवहन शाखा तथा परिवहन शाखा-112 के अत्याधुनिक कार्यालयों का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस थानों और शाखाओं का उद्देश्य न केवल पुलिसिंग को मजबूत बनाना है, बल्कि आम नागरिकों को सुरक्षित और त्वरित न्याय तक बेहतर पहुंच उपलब्ध कराना भी है।
उन्होंने बताया कि आगरा कमिश्नरेट के सभी थानों और शाखाओं का नवीनीकरण चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर (मुख्यालय) के नेतृत्व तथा सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम को एक भव्य एवं अत्याधुनिक रूप दिया गया। इसका संचालन और देखरेख थाना साइबर क्राइम प्रभारी द्वारा की गई।
नवीनीकृत थाना साइबर क्राइम में जनसुनवाई कक्ष, विवेचना कक्ष और आगंतुक कक्ष को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है। यहां आधुनिक थाना कार्यालय, डिजिटल सुविधाएं, महिला हेल्प डेस्क, उन्नत उपकरण, प्रतीक्षा क्षेत्र समेत कई तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।
इसी तरह, पुलिस लाइंस स्थित परिवहन शाखा और परिवहन शाखा-112 के कार्यालयों का भी पूर्ण जीर्णोद्धार किया गया है। नवीनीकरण के बाद यह कार्यालय अधिक कार्यक्षम, सुव्यवस्थित और आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप बने हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह आधुनिकीकरण पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ जनसुविधाओं में सुधार लाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नए स्वरूप वाले थाने और शाखाएं पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और जनोपयोगी बनाएंगी, जिससे पुलिस-जनता संबंध और सुदृढ़ होंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, अपर पुलिस आयुक्त (नगर) कानून व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं यातायात), सभी सहायक पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

