आगरा। अछनेरा क्षेत्र में मैक्स वाहन में बैठाकर दो युवकों से चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ितों को सुनसान स्थान पर उतारकर मारपीट करने के बाद बदमाश दो मोबाइल और 8,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह वारदात रुनकता-अछनेरा मार्ग पर हुई। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरा गांव का निवासी बॉबी अपने फुफेरे भाई के साथ अछनेरा थाना क्षेत्र के अरदाया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। दोनों रुनकता चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां अचानक एक मैक्स पिकअप आकर रुकी और चालक ने उन्हें सवारी समझकर बैठने के लिए कहा। वाहन में ड्राइवर के अलावा दो अन्य युवक पहले से मौजूद थे।
दोनों भाई मैक्स में बैठ गये। रास्ते में कुकथला स्थित पीताम्बरा पेट्रोल पंप पर चालक ने डीजल भरवाया। इसके बाद जैसे ही वाहन रायभा और अछनेरा के बीच सुनसान स्थान पर पहुंचा, चालक ने पेशाब जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रोकी और पीड़ितों को नीचे उतरने के लिए कहा।
जैसे ही दोनों युवक नीचे उतरे, वाहन में बैठे तीनों लोगों ने उन्हें दबोच लिया और जेब में रखे 8,000 रुपये, साथ ही दोनों भाइयों के मोबाइल फोन छीन लिए। वारदात के बाद लात मारकर पीड़ितों को गिरा दिया और मैक्स में बैठकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित भाई अछनेरा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। बॉबी ने पूरी घटना की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

