फतेहपुर सीकरी/आगरा। नेपाल निवासी दंपति के लिए फतेहपुर सीकरी की धरती हमेशा यादगार बन गई। गुजरात के सूरत से नेपाल लौट रही अनु परिहार को अचानक बस यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। बस जैसे ही कोरई टोल प्लाजा स्थित काठियावाड़ी गंगा होटल पर रुकी, तभी अनु की स्थिति बिगड़ने लगी।

यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था, तभी पति ललित परिहार ने जानकारी दी कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं। मौके पर मौजूद अखंड भारत परशुराम सेना के संरक्षक वासुदेव वशिष्ठ ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को बुलवाया।

कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस टीम ने प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मां और नवजात दोनों पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि काठियावाड़ी गंगा होटल यात्रियों के लिए हमेशा सहयोगी साबित होता है और यहां का स्टाफ यात्रियों की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहता है। इस बार भी होटल स्टॉप दंपति के लिए जीवनदायी ठिकाना बना।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version