फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगोली खुर्द में लोधी समाज के 6 परिवारों के मकान जल जाने से घरेलु सामग्री जलकर नष्ट हो गई।

राविवर दोपहर को अवंती वाई कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र भान सिंह प्रधान, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह लोधी ,पृवेंद्र पाल सिंह एडवोकेट,भाजपा नेता मिथुन राजपूत, शेर सिंह फौजी, जोगेंद्र सिंह ,कालू राजपूत ने मौके पर बुलवाकर पीड़ित परिवारजनों को आर्थिक मदद के रूप में आठ, आठ सीमेंट की चददृर दिलवाई वही लक्ष्य टीम ने गद्दा, कंबल, बेडशीट वित्तरत कर मदद की लछय टीम के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह सोहन लाल, सूरजभान, राधे प्रधान आदि मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version