फतेहपुर सीकरी/आगरा। कराही स्थित बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जबरदस्त रोमांच और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे क्षेत्र के युवाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।

फाइनल में फोटोग्राफर टीम और नगला रामले कराही टीम आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी फोटोग्राफर टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगला रामले कराही टीम महज़ 48 रन पर सिमट गई। इस तरह फोटोग्राफर टीम ने 102 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए कजरी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर मैदान में मौजूद बुजुर्गों का सम्मान चेयरमैन विश्वेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। क्षेत्र के प्रमुख प्रधान शिशु प्रधान कराही, डब्बू प्रधान प्रेम सिंह, सुनील प्रधान पाली, तथा गौरव जिंदल जी सहित कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

विशेष रूप से सम्मानित किए गए क्षेत्र के गर्व – बॉक्सर ऋषि और बॉक्सर रामू, जिन्होंने कोरोना काल में अपने शरीर पर वैक्सीन का परीक्षण कर समाज को नई दिशा दी। वहीं तेज़ रफ्तार के लिए प्रसिद्ध धावक रामपाल राजपूत को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज के वाइस चेयरमैन दामोदर ओझा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन दामोदर ओझा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा –
“युवा ही देश की असली शक्ति हैं। उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे आना चाहिए। मैदान से मिला आत्मविश्वास जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है। बिल्ड फॉर सक्सेस डिग्री कॉलेज सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।”

विश्वेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा –

“खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि युवाओं के भीतर अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की शक्ति भी पैदा करते हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं और गांव से लेकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा देते हैं। आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन लगातार जारी रहेंगे।”

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version