फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर ग्राम धमोटा के पास आगरा की ओर से आ रहा सीमेंट से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर पर लदे सीमेंट के बैग सड़क पर बिखर गए।
हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर को सीधा किया गया और सड़क से सीमेंट के बैग हटाकर रास्ता साफ करवाया गया, जिससे यातायात सुचारु हो सका।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

