फतेहाबाद/आगरा: बमरौली कटारा थाना पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष हरीश शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा है और उसके पास अवैध पिस्तौल होने की जानकारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक घबराकर तेज कदमों से आगे बढ़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आर्यन शुक्ला उर्फ गुन्नु निवासी साकेत नगर, कस्बा व थाना फतेहाबाद बताया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध 32 बोर की पिस्तौल, एक 32 बोर कारतूस तथा 315 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी हथियार लेकर कहां और किस उद्देश्य से जा रहा था।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version