फतेहाबाद/आगरा: निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत फतेहाबाद विधानसभा में शत प्रतिशत कार्य करने वाले 10 बीएलओ को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रविवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी भी उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों देश के 12 राज्यों में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी सभी बीएलओ इस कार्य में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
फतेहाबाद में गणना पत्रकों को वितरित करने, उन्हें एकत्र कर ऑनलाइन करने के कार्य में शत प्रतिशत योगदान देने वाले बीएलओ में मनीष भाटिया (भाग संख्या 368), आशा (भाग संख्या 216), मनीषा (भाग संख्या 126), वंदना वर्मा (भाग संख्या 196), प्रीति (भाग संख्या 180), विवेक यादव (भाग संख्या 177), प्रेमवती (भाग संख्या 293), यशपाल (भाग संख्या 105), रोहित शर्मा (भाग संख्या 39) और सौरव उपाध्याय (भाग संख्या 77) शामिल हैं।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, एसडीएम स्वाति शर्मा, तहसीलदार बब्लेश कुमार और नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने इन सभी बीएलओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि इन बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य से अन्य बीएलओ भी प्रेरित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शत प्रतिशत काम करने वाले अन्य बीएलओ को भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

