आगरा: किरावली थाना क्षेत्र में बेशकीमती जमीन की फर्जी रजिस्ट्री और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने उप निबंधक किरावली सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग और उप निबंधक कार्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पीड़ित सुरेश सिंह का आरोप है कि उनकी कीमती जमीन का मिलीभगत से फर्जी बैनामा कराया गया। कागजातों में हेराफेरी कर रजिस्ट्री की गई और बाद में उसी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर दी गई। जब उन्होंने कब्जा बनाए रखने और जमीन खाली कराने का विरोध किया तो आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

सुरेश सिंह ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुए किरावली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब दस्तावेजों की वैधता, बैनामा प्रक्रिया और प्लॉटिंग के तथ्यों की गहन जांच कर रही है। यह मामला एक बार फिर जमीन संबंधी फर्जीवाड़े और सरकारी कार्यालयों में संभावित मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version