मथुरा। उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं, वहीं जिन गरीब व असहाय लोगों के पास रहने की स्थायी व्यवस्था नहीं है, उनके सामने जीवनयापन की बड़ी चुनौती खड़ी है। ऐसे समय में समाजसेवी संस्थाएं और दानदाता आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

इसी कड़ी में श्रीकृष्ण जन्मभूमि आश्रम के गंगा विशन गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर साधु-संतों एवं असहाय लोगों के बीच 2000 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी नजर आई।

गंगा विशन गुप्ता ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि आश्रम की ओर से समय-समय पर गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता की जाती रही है और भविष्य में भी यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने अन्य दानदाताओं से भी आगे आकर ठंड के इस भीषण दौर में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड में कांपने को मजबूर न हो और सुकून के साथ जीवन व्यतीत कर सके।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version