मथुरा।जिले की छाता तहसील अंतर्गत कोसीकलां कस्बे के नगला अलीपुर में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, ईंट–पत्थर और गोलियां चलीं। अचानक हुए इस हमले में आधा दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कोसीकलां भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते मथुरा रेफर कर दिया।दिनदहाड़े हुई इस वारदात और गोलियां चलने से गांव समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बढ़ रही घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सिराजुद्दीन नाम का व्यक्ति पहले भी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। आरोप है कि बाहर आने के बाद वह समझौते का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले की योजना बनाई और गोलीबारी की।कोसीकलां थाना प्रभारी के अनुसार तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version