शिवपुरी/मप्र: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी दौरे पर एक छोटे हादसे का शिकार हो गए। तीन दिवसीय गुना-शिवपुरी दौरे के दौरान रोड शो में वे गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। अत्यधिक भीड़ के कारण गाड़ी धीमी गति से चल रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे जोर का झटका लगा और महाआर्यमन को सीने में चोट लग गई।

चोट लगते ही असहनीय दर्द होने पर उन्होंने कार्यक्रम बीच में छोड़ दिया। पहले पिछोर में मूव स्प्रे लगवाया, लेकिन दर्द बढ़ने पर उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन कराया और जांच की। शिवपुरी के सीएमएचओ और डॉ. रितेश यादव ने बताया कि चोट हल्की है, रिपोर्ट नॉर्मल है और घबराने की कोई बात नहीं। चेकअप के बाद महाआर्यमन बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रवाना हो गए। इस कारण वे बामौरा के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

चोट की खबर फैलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version