🔹दोषी पाए जाने पर उपयंत्री, सहायक यंत्री, सचिव एवं रोजगार सहायक का एक माह का वेतन राजसात करने के निर्देश

मुरैना/मप्र।  सबलगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरेमा में कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर संबंधित निर्माण कार्यों की जांच कराई गई।

जांच के दौरान निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताएं एवं गुणवत्ता में कमी पाई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना श्री कमलेश कुमार भार्गव द्वारा एक माह का वेतन राजसात करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कार्रवाई की जद में ग्राम पंचायत गुरेमा के पंचायत सचिव श्री अमर सिंह रावत, ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती रूपा जादौन, जनपद पंचायत सबलगढ़ के उपयंत्री श्री गौरव जैन तथा सहायक यंत्री श्री दिलीप अग्रवाल शामिल हैं। इन सभी पर अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप सिद्ध पाए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

🔹जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version