गुरसराय/झाँसी: जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय गुरसराय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस इस अवसर पर महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ पी एस यादव ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में विस्तार से बताया तथा संविधान की शपथ दिलाई।

इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अनूप अवस्थी द्वारा संविधान निर्माण के बारे में विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर डॉक्टर प्रहलाद कुमार गुप्ता डॉक्टर प्रतिज्ञा गुप्ता रामनरेश यादव श्वेता द्विवेदी शिवम द्विवेदी बीके यादव जय प्रताप सिंह रितु यादव जगदेव सिंह राजीव घोष शिवम व्यास आदि उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट  – रोहित साहू

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version