मथुरा ।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने नई पहल की शुरुआत करते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर चाय पिए और चाय पर चर्चा करते हुए कार्यों को सुगमता एवं सरलता के साथ सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी के निर्देशन में सेक्टर, सब-सेक्टर, जोनल व सब-जोनल मजिस्ट्रेटों द्वारा सामूहिक रूप से बी0एल0ओ0 के साथ बैठकर चाय पी जा रही है तथा चाय पे चर्चा के माध्यम से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एस0आई0आर0) के कार्यों का कुशलतापूर्वक संपादन किया जा रहा है। चाय पे चर्चा से बी0एल0ओ0 में अपनत्व/ लगाव की भावना बढ़ रही है तथा वे खुल कर अपनी परेशानियों/ समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा पा रहे है, जिसका निदान/ निस्तारण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित भी किया जा रहा है। चाय पे चर्चा की मुहीम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के कार्य को अधिक तेजी प्रदान की है। उक्त पहल से समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के कार्य को गति भी मिली है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version