फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा में गुरुवार को मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा व अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशासनिक) प्रोफेसर (डॉ०) अरुणा त्रिपाठी ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए बालिकाओं व महिलाओं का शिक्षित होना नितान्त आवश्यक है। जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिशन शक्ति प्रभारी डॉक्टर वन्दना शर्मा ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना एक सभ्य समाज की मांग है। यह समाज की जिम्मेदारी है कि महिलायें स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने मिशन शक्ति फेज-05 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहां कि युवाओं को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा वह अपराध को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
युवा हैशटैग ” से नो टू वायलेंस”, ” से येस टू एजुकेशन” और ” से येस टू एम्पॉवरमेंट ” का प्रयोग करें। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ० धनबंटी चंचल, डॉ० नेत्र पाल सिंह, डॉ० प्रियंका, डॉ० बेद प्रकाश सिंह, डॉ० तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ० आलोक कटारा, डॉ० राजधारी यादव, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता