फतेहाबाद/आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी 2.0 के अंतर्गत कर दरों में व्यापक एवं ऐतिहासिक कटौती लागू की है। इस निर्णय से देश के करोड़ों नागरिकों, विशेषकर आमजन और मध्यम वर्गीय परिवारों को फायदा मिला है । इस संदर्भ में फतेहाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व भाजपाइयों ने व्यापारियों से संवाद किया।

जीएसटी 2.0 के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं,वाहन,राशन सामग्री सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं अब पहले से कहीं अधिक सस्ती और सुलभ होंगी। सरकार के इस कदम से आमजन को फायदा मिलेगा।

व्यापारियों से मिलने एवं सरकार के फैसले के बारे में जानकारी करने के लिए फतेहाबाद में हुई गोष्ठी के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष नितिन पंछी पूर्व सभासद अंकित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता फतेहाबाद कस्बे के बाजार में पहुंचे। तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान फतेहाबाद के भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version