फतेहाबाद/आगरा। गुरुवार को देशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। दौरान फतेहाबाद की लोहिया गार्डन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भारती जनता पार्टी डीपी भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी उत्तरप्रदेश में आरएसएस के प्रान्त प्रचारक थे, उन्हें संघ के द्वितीय सरसंघचाक गुरु जी ने बुलाया और कहा कि दीनदयाल जी अब आपको जनसंघ (वर्तमान बीजेपी) का काम देखना है। ये सुनकर दीनदयाल जी असहज हो गए और गुरु जी से निवेदन किया कि गुरु जी मैं राजनीतिक जीवन नही जी सकता, मेरी वृति मुझे राजनीति करने की अनुमति नही देती और मुझे राजनीति अच्छी भी नही लगती। इसलिए मैं निवेदन करता हूं कि आप मुझे यह काम न सौंपे। तब गुरुजी का उत्तर था कि जिस दिन तुम्हे राजनीति अच्छी लगने लग जाएगी उस दिन तुम्हे मैं वापिस बुला लुंगा।
बस उसी दिन से दीनदयाल जी अपने दो जोड़ी धोती कुर्ते लेकर राष्ट्रवादी राजनीति की नीव में खुद पत्थर बनने निकल गए। नेहरू केबिनेट के हिन्दू विरोध से दुखी होकर निकले श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लेकर भारत के एक राष्ट्र्वादी दल जनसंघ के निर्माण में खुद को तिल तिल गलाकर जीवन खपा कर जनसंघ/ बीजेपी जैसे दल का निर्माण कर गए, जो आज हर देशद्रोही चुनोतियो से लड़ रही है। आज उस नींव पर ही बीजेपी जैसा महल खड़ा है। पूरा जीवन सादा जीवन दो जोड़ी कपड़े में जनसंघ का अध्यक्ष फटी धोती पैदल साइकल चने भूंगडे खाकर वामपंथ कोंग्रेस और मुस्लिम लीग से लड़ता रहा। ऎसे थे दीनदयाल उपाध्याय जी जो अपनी हड्डियां तक गला गए राष्ट्र निर्माण में।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीति को नई दिशा दी।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर मंजू भदोरिया ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय भाजपा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा हमें उन्हें उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
फतेहाबाद के लोहिया गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, खैरागढ़ के पूर्व विधायक महेश गोयल पूर्व जिलाअध्यक्ष, श्याम भदौरिया, शिवकुमार प्रमुख, अवनीश कांत गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा बीजेपी की जिला मंत्री बबीता चौहान, रवि प्रकाश शल्या ,महेंद्र वर्मा ,योगेश चौहान ,नितिन गुप्ता पंछी, बादशाह मंडल अध्यक्ष निक्की पाराशर पूर्व सभासद अंकित गुप्ता आकांक्षा मैंरोटिया आनंद गुप्ता हरि सिंह कर्दम ,सोनू सेंगर रेनू अनिबारिया समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता