फतेहाबाद/आगरा: गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद आगरा में स्वयंसेवकों के द्वारा “स्वच्छता पखवाड़े” के अवसर पर एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वच्छता-श्रमदान किया। जिसमें स्वयंसेवकों की कई टोलियों द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार पर बाउंड्री वॉल के आसपास, व स्वयंसेवकाओं ने विद्यालय परिसर के अंदर वाटिका में साफ सफाई का कार्य किया।

एक टुकड़ी के स्वयंसेवकों द्वारा क्रीड़ांगन में भी साफ सफाई का कार्य किया गया । कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी समझाया । यह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार की देख-रेख में सम्पादित किया गया ।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version