जिला ब्यूरो, आगरा
आगरा। ग्वालियर रोड स्थित ककुआ-भांडई गांव की ज़मीन पर विकसित हो रही अत्याधुनिक अटलपुरम टाउनशिप का मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य शुभारंभ किया। 138 हेक्टेयर में फैली यह टाउनशिप उत्तर प्रदेश सरकार की न्यू सिटी एक्सटेंशन पॉलिसी के तहत विकसित की जा रही है। जैसे ही सीएम योगी ने मंडलायुक्त सभागार में शिलापट्टिका का अनावरण किया, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा।
बुकिंग 8 अगस्त से
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने घोषणा की है कि पहले चरण में 322 आवासीय भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग 8 अगस्त से शुरू होगी। बुकिंग ADA की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।
पहले चरण में आवंटन
EWS: 81 भूखंड
LIG: 78 भूखंड
MIG-1: 75 भूखंड
MIG-3: 80 भूखंड
HIG: 08 भूखंड
निर्धारित दरें
आवासीय भूखंड – ₹29,500/वर्गमीटर
ग्रुप हाउसिंग – ₹44,000/वर्गमीटर
कॉमर्शियल प्लॉट – ₹59,000/वर्गमीटर
मल्टी-लेयर कनेक्टिविटी
अटलपुरम टाउनशिप को ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इनर रिंग रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां रहने वालों को चारों हाई-स्पीड कॉरिडोर का लाभ मिलेगा।
10 साल में होगा संपूर्ण विकास
बंगलुरु की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को टाउनशिप विकास का कार्य सौंपा गया है, जिसे अगले 10 वर्षों में पूरा किया जाएगा।
मुख्य सुविधाएं:
स्मार्ट सड़कें व स्ट्रीट लाइटिंग
हरित क्षेत्र और पार्क
जल पुनर्चक्रण व सौर ऊर्जा
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्कूल, अस्पताल, मार्केटिंग हब
कौन रहे मौजूद?
लॉन्चिंग समारोह में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, योगेंद्र उपाध्याय, चौ. लक्ष्मी नारायण, मेयर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल, एमएलसी विजय शिवहरे, डॉ. जीएस धर्मेश, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
अटलपुरम क्यों खास?
ग्रीन सिटी के मॉडल पर आधारित
मल्टी-क्लास प्लॉटिंग सिस्टम
हाईवे-कनेक्टेड प्रीमियम लोकेशन
भविष्य के स्मार्ट आगरा की मजबूत नींव
_________________