मुरैना/मप्र। शहर में होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के बढ़ते उपयोग पर प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक उमेश चन्द्र शर्मा को प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में कंचू मिष्ठान भंडार, रूई की मंडी मुरैना का निरीक्षण किया गया, जहां से जीओ गैस कंपनी के 12 और इण्डेन कंपनी का 1 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग करते पाए जाने पर मध्यप्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, नाश्ता सेंटर और मैरिज होम संचालकों को निर्देश दिए हैं कि घरेलू गैस की जगह व्यावसायिक गैस सिलेंडर का ही उपयोग करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

रिपोर्ट 🔹 जिला ब्यूरो चीफ – मुरैना : मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version