मुरैना/मप्र। मध्यप्रदेश विधानसभा के हालिया सत्र में मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर ने पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में बीते वर्षों में पत्रकारों पर हमले, धमकियां और झूठे मुकदमों की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ी हैं।

विधायक गुर्जर ने कहा कि पत्रकार भ्रष्टाचार, माफिया तंत्र और प्रशासनिक अनियमितताओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे सबसे ज्यादा प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में सवाल रखा कि प्रदेश में अब तक पत्रकारों से जुड़े कितने मामलों में FIR दर्ज हुई, कितनों में जांच पूरी हुई और कितने आरोपियों को सजा मिली।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि मान्यता प्राप्त और स्वतंत्र दोनों ही तरह के पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना सहायता, आकस्मिक राहत और पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं बिना किसी धांधली के समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

साथ ही, उन्होंने एक स्वतंत्र “प्रेस आयोग” या “मीडिया शिकायत निवारण प्रकोष्ठ” की स्थापना की मांग की, जिससे पत्रकारों की शिकायतों का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान हो सके।

रिपोर्ट🔹 जिला ब्यूरो चीफ मुरैना – मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version