मुरैना/मप्र। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के बेहतर स्वास्थ्य, आहार-पोषण, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति को लेकर जिलेभर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार 5 अगस्त को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (भापुसे) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पालन सिंह डावर के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन मुरैना स्थित 16 बीघा आवासीय परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ।

शिविर का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया, जिसमें डॉ. प्रशांत बडेनिया, नर्सिंग ऑफिसर हरीश कुमार रावत और सुश्री वर्षा उइके ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान ब्लड प्रेशर, डायबिटीज सहित अन्य रोगों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। साथ ही, नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

शिविर में रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला सहित लगभग 150 पुलिस कर्मियों और परिजनों का परीक्षण किया गया। आयोजन को पुलिस विभाग की अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया गया। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे पुलिस बल स्वस्थ, सक्षम और सजग रह सके।

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version