फतेहपुर सीकरी/आगरा। क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए विभाग द्वारा बिल राहत सुविधा कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप 13 दिसंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय रामजीलाल शर्मा, बस स्टैंड फतेहपुर सीकरी पर लगाया जाएगा।
बिजली विभाग के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं के बिल लंबे समय से बकाया चल रहे हैं और उन पर ब्याज जुड़ रहा है, उन्हें कैंप में बकाया पर राहत और ब्याज में छूट का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, विभागीय चेकिंग के दौरान जिन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामलों में पेनल्टी लगाई गई थी, उनके लिए भी पेनल्टी में छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उपखंड अधिकारी अहराज अतहर फतेहपुर सीकरी ने बताया कि कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं को भुगतान में सहूलियत देना तथा बकाया समाधान को सरल बनाना है। उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से कैंप में पहुँचकर राहत योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
- रिपोर्ट दिलशाद समीर

