फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा में लड़ते-लड़ते आवारा सांड और भैंस गहरे कुएं में जाग गिरे, ग्रामीणों ने पशुओं को निकालने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन नहीं निकाला जा सका ,तब देर शाम पुलिस प्रशासन व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची कई घंटे चले रेस्क्यू के बाद विगत देर शाम गहरे कुएं से पशुओं को निकाला जा सका ,जिसमें सांड की मृत्यु हो गई।

ग्राम प्रधान कलुआ सिंह ,ग्रामीण होला पहलवान , रामनिवास मुखिया , रामावतार फौजदार , हीरेंद्र फौजदार आदि ने बताया सरकारी कॉलेज नानिग राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समीप पुराने व गहरे कुएं में विगत शाम आवारा सांड व भैंस लड़ते लड़ते जा गिरे , ग्रामीणों ने निकालने की काफी प्रयास किया नहीं निकल जाने पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब हाइड्रा और जेसीबी की मदद से आवारा पशुओं को रस्सियों की मदद से कुएं से निकाला जा सका , रेस्क्यू किए जाने तक आवारा सांड की मौत होग गई , कुए से पशुओं को निकल जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version