बदायूं/यूपी। बदायूं जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र के दुंदीनगला गांव में अवैध कब्जा हटाने गई तहसील टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मंगलवार को तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। इस दौरान कब्जा जमाए लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया और सरकारी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की।
हंगामे के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान एक युवक जेसीबी मशीन से टकराकर बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे सड़क पर लिटाकर रास्ता जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराया और जाम खुलवाया। फिलहाल, गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई को लेकर सख्त रुख अपनाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस और प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए तथ्यों की जांच कर रहे हैं।

________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version