आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में आगरा–कानपुर हाईवे पर झरना नाला इलाके में एक एनआरआई महिला से हुई साढ़े तीन लाख रुपये की लूट पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। घटना के लगभग 15 घंटे बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस घटनास्थल के आगे–पीछे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, लेकिन अब तक कोई ठोस क्लू हाथ नहीं आया है।
झरना नाले पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने लूट लिया बैग
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली बर्मन कुमारी एक सप्ताह पहले जयपुर में शादी समारोह में शामिल होने भारत आई थीं। उनके साथ बेटी सहित पांच लोग थे। 29 और 30 नवंबर को शादी अटेंड करने के बाद सभी आगरा पहुंचे। गुरुवार शाम को वे सभी तीन टैक्सियों से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे।
वर्मन कुमारी और उनकी बेटी सबसे पीछे वाली गाड़ी में थीं। झरना नाला क्षेत्र में एक स्कूटी पर सवार दो युवक आए और ड्राइवर को कुछ इशारा करने लगे। ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी को अनलॉक भी कर दिया। स्कूटी सवार युवकों ने ड्राइवर से कहा कि उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया है। ड्राइवर गाड़ी से उतरकर टायरों को चेक कर रहा था, इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों में से एक ने गाड़ी का पिछला दरवाजा खोला और वर्मन कुमारी की गोद में रखा बैग झपट लिया और अपने साथी के साथ स्कूटी पर फरार हो गया।
लुटेरों ने यह सब कुछ इतनी फुर्ती से किया कि वर्मन कुमारी ने जब तक शोर मचाया, लुटेरे स्कूटी पर बैठकर फुर्र हो चुके थे। बैग में चार हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग साढ़े तीन लाख रुपये) व वर्मन कुमारी का पासपोर्ट रखा हुआ था। पासपोर्ट चोरी होने के कारण वर्मन कुमारी अमेरिका नहीं जा सकीं और आगरा में ही रुक गई हैं।
पहले पुलिस ने हल्के में लिया, डॉलर की जानकारी के बाद मच गई खलबली
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शुरू में घटना को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया। बाद में जब पता चला कि बैग में चार हजार डॉलर रखे हुए थे, तो पुलिस महकमे में खलबली फैल गई। तुरंत जिलेभर में चेकिंग अभियान शुरू किया गया और कई टीमें लुटेरों की तलाश में लगा दी गईं।
वर्मन कुमारी के साथ आए चार लोग और उनकी बेटी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए क्योंकि उन्हें अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़नी थीं। वर्मन कुमारी आगरा में ही रुक गईं और ट्रांस यमुना थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। अचानक हुई लूट से वर्मन कुमारी बहुत परेशान दिख रही थीं। बता दें कि वर्मन कुमारी मूल रूप से हाथरस की निवासी हैं और अपनी बेटी के साथ कैलिफोर्निया (अमेरिका) में रहती हैं।
लुटेरों का कोई अता-पता नहीं
रात भर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी रही। जिस रूट से स्कूटी सवार फरार हुए, उस पूरे मार्ग पर छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई पहचान योग्य सुराग नहीं मिला है।
यह घटना न केवल हाईवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है बल्कि एनआरआई महिला से लूट का मामला ट्रांस यमुना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।

