आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नेशनल हाइवे (NH-2) पर शुक्रवार दोपहर उस समय खलबली मच गई , जब फिरोजाबाद से आगरा की ओर आ रही एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। चलते वाहन से उठती आग देखकर कार सवारों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति बिगड़ते ही सभी लोग तुरंत कार से कूद गए और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
टायर में उठा धुआं, कुछ ही सेकंड में पूरी कार जली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का आगे वाला टायर अचानक गर्म होकर धधक उठा। कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे इंजन और बॉडी को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में बदल गई। रास्ते में चीख-पुकार मच गई। यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। आसपास के वाहन चालकों ने दूरी बनाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की।
राहगीरों ने दिखाई सतर्कता, तुरंत दी सूचना
जैसे ही लोगों ने कार को धू-धूकर जलते देखा, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
क्यों हुई आग? जांच जारी
प्रारंभिक अनुमान है कि कार में तकनीकी खराबी, टायर ओवरहीट या अचानक स्पार्क के कारण आग भड़की होगी। पुलिस और फायर विभाग कारणों की जांच कर रहे हैं। कार सवार समय रहते बाहर कूद गए, इस वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई। विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे पर चलते वाहन में आग लगना बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि स्पीड और फ्यूल टैंक का दबाव आग को और फैलाता है।

