मथुरा।रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा युवती को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा की देखरेख तथा प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन मथुरा के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक युवती अकेली व लावारिस अवस्था में बैठी मिली।

पूछताछ में युवती ने अपना नाम कुलसुम निवासी कौशाम्बी (उ.प्र.) उम्र करीब 19 वर्ष बताया। उसे थाना कार्यालय स्थित महिला हेल्प डेस्क पर बैठाकर महिला मुख्य आरक्षी ज्योत्सना पारासर द्वारा काउंसलिंग की गई। युवती ने बताया कि पढ़ाई व घरेलू कार्यों को लेकर माता-पिता की डांट से नाराज़ होकर वह बिना बताए घर से मथुरा आ गई थी और अब उसके पास वापस घर जाने के लिए पैसे नहीं हैं।

पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवती के परिजनों से संपर्क किया गया, जिससे जानकारी मिली कि थाना चरवा, जनपद कौशाम्बी में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। सूचना पर थाना चरवा पुलिस के मुख्य आरक्षी मोबीन खां, युवती की बहन खुशनुमा बीबी एवं भाई मोहम्मद नईम थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पहुंचे। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

युवती के परिजनों ने पुलिस की त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यवाही से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version