आगरा। दीवानी में कार्यरत भीमनगर, जगदीशपुरा निवासी एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता और धमकी का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। दो युवकों द्वारा अधिवक्ता को गाली-गलौज और पिटाई की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें युवक खुद को प्रभावशाली बताने के लिए कभी एमएलसी को ‘फूफा’ तो कभी ‘चाचा’ बताते हुए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
वायरल ऑडियो में दोनों युवक खुले तौर पर अधिवक्ता को अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। अधिवक्ता ने इस पूरे प्रकरण की सूचना अपने वरिष्ठ साथियों को दी, जिसके बाद अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश पनप गया है। वकीलों का कहना है कि अधिवक्ता समुदाय की गरिमा पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक पिछले कुछ दिनों से खुद को एमएलसी का “करीबी रिश्तेदार” बताकर अधिवक्ता पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान धमकी भरे शब्दों और अभद्र भाषा का लगातार प्रयोग किया गया।
उधर पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तहरीर मिलते ही मामले की जांच शुरू कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस वायरल ऑडियो ने अधिवक्ता समुदाय में सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

