मुरैना/मप्र: कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़ के निर्देश पर एसडीएम अंबाह श्री रामनिवास सिकरवार ने लगभग 965 किलो दूध से बने पदार्थ एवं अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट कराया है। जिसकी कीमत 1 लाख 28 हजार 600 रूपये बताई गई है।
एसडीएम अम्बाह ने बताया कि पोरसा चौराह अम्बाह में निरीक्षण के दौरान एक ओमनी एमपी-07-जेएफ-6662 में मिल्क केक, सोनपपड़ी, मावा परिवहन होता पाया गया। वैन में उक्त माल का परिवहन शंकरलाल शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा रामनगर मुरैना के वार्ड क्रमांक 27 ने बताया कि यह माल धौलपुर से पोरसा के लिए सप्लाई करने हेतु ले जा रहे है।
मौके पर मिल्क, सोनपपड़ी के सैम्पल लिए गये। 455 किलोग्राम मिल्क केक, 450 किलो सोनपपड़ी और 60 किलो मावा व्यापारी के मुताबिक माल रिफायंड से बना बताये जाने पर मौके पर नष्ट किया गया। इस प्रकार लगभग 1 लाख 28 हजार 600 रूपये की सामग्री का विनिष्टीकरण किया गया।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान