आगरा। भरतपुर रियासत के संस्थापक, महान योद्धा एवं कुशल प्रशासक महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत बेरी चाहर के गांव गढ़मुक्खा में श्रद्धा और सम्मान के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रातःकाल गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी के दौरान “महाराजा सूरजमल जी अमर रहें” के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा।

इस अवसर पर महाराजा सूरजमल जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल जी के शौर्य, त्याग और राष्ट्र सेवा को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में संतोष चाहर, भोलू जाट, भोजकुमार फौजी, अनेक चाहर, शिवम, अवधेश, शान्तम चाहर, रवि चाहर, अशोक एवं आदिल सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में महाराजा सूरजमल जी को नमन किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version