आगरा। भरतपुर रियासत के संस्थापक, महान योद्धा एवं कुशल प्रशासक महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत बेरी चाहर के गांव गढ़मुक्खा में श्रद्धा और सम्मान के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रातःकाल गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी के दौरान “महाराजा सूरजमल जी अमर रहें” के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा।
इस अवसर पर महाराजा सूरजमल जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल जी के शौर्य, त्याग और राष्ट्र सेवा को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संतोष चाहर, भोलू जाट, भोजकुमार फौजी, अनेक चाहर, शिवम, अवधेश, शान्तम चाहर, रवि चाहर, अशोक एवं आदिल सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में महाराजा सूरजमल जी को नमन किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल


