मुरैना/मप्र: जिले में परिवहन आयुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद अवैध और नियम-विरुद्ध वाहनों पर नकेल कसने का अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में 23 दिसंबर को मुरैना-धौलपुर मार्ग पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग पॉइंट लगाया।

खास बात ये कि इस बार टूरिस्ट परमिट, पार्टी परमिट और रूट परमिट को लेकर बस ऑपरेटरों में चल रहे आपसी विवाद के चलते इस मार्ग पर विशेष निगरानी रखी गई। चेकिंग के दौरान 52 से ज्यादा वाहनों की गहन जांच की गई। इसमें ओवरलोडिंग, बीमा, फिटनेस, परमिट और सुरक्षा उपकरणों की पूरी पड़ताल हुई।
कार्रवाई का नतीजा चौंकाने वाला रहा:
- 3 वाहनों पर चालान काटकर 34,300 रुपये का तत्काल राजस्व वसूला गया।
- 4 वाहनों को सीज कर लिया गया, जिनमें शामिल हैं:
- 2 ऑटो
- 1 मैजिक
- 1 स्कूल बस
- 1 यात्री बस
- इन 4 जप्त वाहनों से लगभग 61,500 रुपये का अतिरिक्त राजस्व वसूलने की संभावना है।
- कुल मिलाकर इस एक दिन की कार्रवाई से लगभग 95,800 रुपये का राजस्व प्रभावित हुआ।
इस संयुक्त अभियान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार, यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया, सूबेदार मलखान सिंह परमार और अन्य पुलिस-परिवहन कर्मचारी मौजूद रहे।
परिवहन विभाग का कहना है कि मुरैना-धौलपुर मार्ग पर अवैध परमिट और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान