मुरैना/मप्र: जिले के चिनोन्नी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माता का पूरा, सिंगरौली का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में लाश मिलने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ओपी सिंह जाटव पुत्र लोडूराम जाटव को दिनांक 17/12/2025 को थाना चिनोन्नी पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उनके बेटे की लाश नहर में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और पुलिस से युवक की मौत के कारणों के बारे में जानकारी मांगी, जिस पर पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताया।

हालांकि मृतक के साथ मौजूद रहे अजय और आशीष ने परिजनों को बताया कि मृतक राजकुमार जाटव उनके साथ रात्रि करीब 7 बजे रावत के ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर ढाबा संचालक से राजकुमार का विवाद हो गया, जिसके बाद ढाबा संचालक द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और जातिसूचक गालियाँ भी दी गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट के बाद राजकुमार ने अजय और आशीष को बस में बैठाकर घर भेज दिया और कहा कि वह अकेला आ जाएगा, लेकिन अगली सुबह उसका मृत शरीर नहर में मिला। परिजनों का आरोप है कि मृतक के सिर में गंभीर चोट, गर्दन टूटी हुई थी तथा शरीर पर मारपीट के स्पष्ट निशान मौजूद थे, जिससे यह मामला दुर्घटना न होकर हत्या का प्रतीत होता है।

मामला बढ़ने पर परिजन और समाजजन एसपी कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ हत्या व एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

फिलहाल पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है, जबकि परिजन और प्रत्यक्षदर्शी इसे पीट-पीटकर हत्या का मामला बता रहे हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version