• 🔸 भाजपा पर निशाना – “स्कूल बंद, शराब की दुकानें चालू”
  • 🔸 2027 चुनावी वादों में फ्री बिजली, पेंशन और युवाओं के लिए डिजिटल सुविधाओं पर जोर।
  • 🔸 आज़मगढ़ से अखिलेश ने सपा का चुनावी बिगुल फूंका।

आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश की राजनीति में गर्मी ला दी। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “योगी सरकार में स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जबकि शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं।”

अखिलेश यादव ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर कई बड़े वादे किए:

✅ हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली
✅ महिलाओं को ₹3000 प्रतिमाह समाजवादी पेंशन
✅ युवाओं को iPad देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता को महंगाई और बेरोजगारी के हवाले कर दिया है। अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो हर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी।

“प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और आने वाला वक्त समाजवादी विचारधारा का है।” – अखिलेश यादव

_______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version