• डाक कांवड़ और DJ कांवड़ पर प्रतिबंध की मांग।
  • तेज लाइट और गानों के शोर से दुर्घटनाओं की चिंता।
  • प्रशासन से कांवड़ यात्रा में शांति बनाए रखने की अपील।
  • श्रद्धा और परंपरा को प्राथमिकता देने का आग्रह

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ते शोर-शराबे और हादसों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने डाक कांवड़ और डीजे कांवड़ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

नरेश टिकैत ने कहा कि कांवड़ यात्रा का उद्देश्य श्रद्धा और भक्ति है, लेकिन तेज लाइट, ऊँची कांवड़ और गानों के शोर से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि यात्रा के दौरान शांति और परंपरा को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

“कांवड़ यात्रा की मर्यादा बनी रहे, इसके लिए डाक कांवड़ और डीजे कांवड़ पर रोक जरूरी है।” – नरेश टिकैत


___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version