एटा: एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र में कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कुछ युवकों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। आपत्तिजनक शब्दों के अलावा, विरोध करने पर दरोगा ने युवकों को धमकाया भी।

वीडियो में एक युवक का हाथ पीछे से मोड़कर पकड़ते हुए सुरेंद्र कुमार कहते सुनाई दे रहे हैं, “मैं किसी का गुलाम नहीं हूं… जो करना हो कर लो, घर चला जाऊंगा लेकिन गुलामी नहीं करूंगा।” युवक के साथी मामले को शांत करने और सम्मानजनक बात करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है और वीडियो पड़ाव क्षेत्र का लगता है।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने संज्ञान लिया और सुरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। ASP ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पुलिस विभाग में इस घटना से खुसर-पुसर मची हुई है।

  • रिपोर्ट – सुनील कुमार

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version