फिरोजाबाद: टूंडला रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मूक-बधिर महिला यात्री का करीब 1 वर्षीय मासूम बच्चा शनिवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 से गायब हो गया। महिला बच्चे को बेंच पर बैठाकर लघुशंका के लिए गई थी, लौटकर आई तो बच्चा गायब था। महिला के चीखने-चिल्लाने पर पहुंची रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मामले की जांच शुरू की।
महिला के बोलने-सुनने में असमर्थ होने के कारण पूछताछ में दिक्कत हो रही है। उसने इशारों से बच्चे के गायब होने की जानकारी दी। RPF ने स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर जाते हुए नजर आया। RPF का अनुमान है कि बच्चे को ले जाने वाला व्यक्ति संभवतः उसका पिता ही है, जिससे मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है।
RPF कंपनी कमांडर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि महिला की स्थिति के कारण मामला असमंजस में है। मूक-बधिर टीम को बुलाया गया है ताकि महिला से ठीक से जानकारी ली जा सके। बच्चे की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर बच्चे को बरामद करने का दावा किया गया है।

